सीवान, अगस्त 31 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व में ही जारी निर्देश एवं शिड्यूल के अनुसार अगस्त माह के आखिरी शनिवार सभी प्रारंभिक स्कूलों में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी आयोजित की गई। इस अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का मुख्य विषय था खेलो और सीखो। संगोष्ठी में अभिभावक और शिक्षक बच्चों के शारीरिक विकास और खेल के महत्व व इससे होनेवाले लाभ पर चर्चा की। शिक्षकों ने अभिभावकों से कहा कि खेल केवल बच्चों के शारीरिक विकास का एक साधन ही नहीं है, बल्कि यह उनके मानसिक, सामाजिक एवं भावनात्मक विकास में अहम भूमिका निभाता है। संगोष्ठी में अभिभावकों को यह भी बताया गया कि खेलों के माध्यम ही से बच्चों में अनुशासन, सहयोग, नेतृत्व, आत्मविश्वास और टीमवर्क जैसी जीवन कौशल का विकास होता है। विद्यालय में उपलब्ध खेल उपकरणों, गतिविधियों और प्रतियोगिताओं ...