पूर्णिया, दिसम्बर 25 -- रूपौली, एक संवाददाता। नगर पंचायत रूपौली अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गिद्दा में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करिश्मा देवी ने किया वहीं संचालन विद्यालय प्रधान उज्जवल कुमार साह ने की। विद्यालय के शिक्षक नितेश कुमार ने बताया कि पूर्व में दिए गए सूचना के आधार पर इस संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका थीम हर एक बच्चा, श्रेष्ठ बच्चा था। काफी संख्या अभिभावक मौजूद थे। उनके समक्ष बारिकी से सभी बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। प्रत्येक बच्चे की सीखने की गति, बच्चों की शैक्षणिक प्रगति से जुड़ी क्षमताओं, विद्यालय और परिवार के बीच निरंतर संवाद और एनिमिया रोग पर विशेष रूप से विचार-विमर्श हुआ। वही दूसरी ओर विद्यालय की रसोइया प्रमीला देवी का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन भी किया। इस अवसर पर शिक्षिका रिम्मी क...