बक्सर, मई 30 -- युवा के लिए ----- सुझाव प्रखंड के हाईस्कूल, मध्य व प्राथमिक स्कूलों में तैयारी पूरी शिक्षा विभाग द्वारा दी जाने वाली सामान की प्रदर्शनी लगेगी डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय प्रखंड के हाइस्कूल, मध्य और प्राथमिक विद्यालयों में मई माह के अंतिम शनिवार को होने वाले अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी की तैयारी विभागीय स्तर पर पूरी कर ली गई है। इस गोष्ठी में अभिभावकों से उनके बच्चों के सर्वांगीण विकास पर चर्चा की जाएगी। साथ ही वातावरण को बेहतर बनाने के लिए अभिभावकों से सुझाव भी लिए जाएंगे। शिक्षक अपने पठन-पाठन और बच्चों का प्रगति रिपोर्ट भी पेश करेंगे। सरकारी स्कूलों में एक जून से गर्मी की छुट्टी होने वाली है। इसके पूर्व शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी को लेकर शिक्षक ही नहीं बल्कि बच्चों के अभिभावकों में भी काफी उत्सुकता बनी है। इस दिन स्कूलों में व...