पटना, सितम्बर 24 -- जिला समेत राज्य भर के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक बैठक 27 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इसे लेकर पटना जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (ईई-एसएसए) ने सभी स्कूलों के प्राचार्यों को निर्देश दिया है। इस दौरान सभी अभिभावकों के साथ उनके बच्चे की प्रगति रिपोर्ट साझा की जाएगी। बच्चों में कमी है, घर में उनका कैसे ध्यान रखना है, स्वच्छ ड्रेस में स्कूल भेजने समेत कई चीजों के बारे में अभिभावकों को बताया जाएगा। साथ ही अभिभावक भी शिक्षक के समक्ष अपनी बातें रखेंगे। गौरतलब है कि राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निर्देश के अनुसार स्कूलों में अभिभावक-शिक्षक बैठक होगी। राज्य के सभी सरकारी प्रारभिक विद्यालयों में 10 से 18 सितंबर तक चली अर्द्धवार्षिक परीक्षा के लिए मूल्यांकन कार्य का शुक्रवार समाप्त हो जाएगा।

हिंदी...