कौशाम्बी, जुलाई 31 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मनौरी में गुरुवार को प्रथम आवधिक परीक्षा परिणाम विश्लेषण एवं अभिभावक से चर्चा को लेकर अभिभावक-शिक्षक बैठक हुई। प्राचार्य मनीष कुमार त्रिपाठी ने बच्चों की मौजूदगी में अभिभावकों से चर्चा की। शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्राचार्य मनीष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय मनौरी में प्रथम आवधिक परीक्षा के परिणामों से विद्यार्थियों के अभिभावक को अवगत कराया गया। भविष्य में विद्यार्थियों की शैक्षिक उन्नयन में सुधार के लिए अभिभावकों से चर्चा की गई। कहा कि माता-पिता और शिक्षकों के बीच छात्र की शैक्षणिक प्रगति के बारे में प्रभावी ढंग से संवाद करने से परिणाम में सुधार हो सकता है। माता-पिता अपने बच्चों के बारे में अमूल्य जानकारी प्रदान करते...