रांची, सितम्बर 12 -- खूंटी प्रतिनिधि। उत्क्रमित उच्च विद्यालय भंडारा में शुक्रवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापिका सोनी खलखो ने की। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत और नृत्य प्रस्तुत कर की। इसके बाद अभिभावकों को बच्चों की नियमित उपस्थिति, सीखने की प्रगति और घर पर स्वाध्ययन की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान नियमित रूप से विद्यालय आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। वहीं, रेल टॉपर्स के बच्चों को हंस फाउंडेशन की ओर से मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कक्षा 6 से 10 तक के सभी छात्र-छात्राओं को वेलकम किट भी वितरित की गई। बैठक में धर्मेंद्र नाग और पिंटू गोप ने बच्चों और अभिभावकों को बताया कि प्रतिदिन विद्यालय आने से बच्चों के मस्तिष्क का...