औरंगाबाद, जून 1 -- पीएम श्री मध्य विद्यालय, कुटुंबा में अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता हेडमास्टर चंद्रशेखर प्रसाद साहू ने की। इस दौरान 'पढ़ेंगे, बढ़ेंगे, सीखेंगे' थीम पर अभिभावकों के साथ विचार-विमर्श हुआ। हेडमास्टर ने बताया कि सभी छात्रों को इस वर्ष की पाठ्यपुस्तकें, अभ्यास पुस्तिकाएं और डायरी उपलब्ध करा दी गई हैं। ग्रीष्मावकाश के लिए सभी विषयों में होमवर्क भी दिया गया है। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे बच्चों को घर पर होमवर्क पूरा करने और पढ़ाई के प्रति प्रेरित करें। साथ ही, ई-शिक्षा कोष पर उपलब्ध प्रश्नों को बच्चों को नोट कराया गया है। अभिभावकों ने स्कूल की कक्षाओं का दौरा किया और पाठ्यपुस्तकों, अभ्यास पुस्तिकाओं व डायरियों का अवलोकन किया। उन्होंने स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं जैसे बेंच-डेस्क, पेयजल, श्...