श्रावस्ती, जुलाई 17 -- श्रावस्ती,कटरा, संवाददाता। दो किमी दूर स्कूल में विद्यालय का विलय किया गया है। ऐसे में छोटे-छोटे बच्चे स्कूल कैसे जाएंगे। यह बात अभिभावकों ने शिक्षक, प्रबंध समिति सदस्यों व अभिभावकों के बीच संवाद कार्यक्रम के दौरान कही। स्कूल विलय का सभी ने विरोध किया और बच्चों की शिक्षा में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की। सिरसिया के प्राथमिक विद्यालय दूबेपुरवा जिसे प्राथमिक विद्यालय संतलिया में विलय किया गया है। गुरुवार को मर्ज विद्यालय में प्राथमिक शिक्षक संघ कार्य समिति व ग्राम प्रधान, विद्यालय अध्यक्ष प्रबंध समिति व ग्रामीणों के बीच संवाद कार्यक्रम कायोजित हुआ। जिसमें ग्रामीणों ने विद्यालय बंद किए जाने का विरोध जताया और कहा कि इस स्कूल को जिस विद्यालय में मर्ज किया गया वह गांव से दो किलोमीटर दूर। ऐसे में छोटे छोटे बच्चे इतनी दूर ...