आजमगढ़, दिसम्बर 26 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आंगनबाड़ी केंद्रों की अव्यवस्था के कारण वहां पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक भी परेशान हैं। उनका कहना है कि केंद्रों पर बच्चों के लिए बैठने के इंतजाम नहीं हैं। ज्यादातर केंद्रों पर बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ते हैं। उनके लिए टाट-पट्टी की भी व्यवस्था नहीं है। बैठने के लिए बच्चों को घर से टाट-पट्टी लेकर जाना पड़ता है। इसके साथ ही उन्हें खेलने के लिए किट भी नहीं मिलती है। अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों का यही हाल है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां समय से पुष्टाहार भी नहीं वितरित करती हैं। जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों से मोहभंग होता जा रहा है। अव्यवस्था के चलते बच्चे भी आंगनबाड़ी केंद्रों में जाने से कतराते हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री-प्राइमरी स्कूल के रूप में विकसित करने का दावा किया जा रहा था, लेकिन जब वहां सुव...