लातेहार, सितम्बर 14 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिला मुख्‍यमंत्री उत्‍कृष्‍ट विद्यालय के सभागार में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के दूसरे अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन शनिवार को किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्‍यक्ष पूनम देवी ने अपने बच्‍चों के साथ सामान्‍य व्‍यवहार करने की बात कही। जिप अध्‍यक्ष ने आगे कहा कि मां को अपने बच्‍च‍ियों के साथ सहेली और पिता को अपने बच्‍चों के साथ एक अच्‍छा दोस्‍त बन कर रहना चाहिए, उन पर अनावश्‍यक दवाब या हमेशा डांटना फटकारना नहीं चाहिए। इससे पहले उन्‍होने दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। राज्‍य प्रतिनिधि पल्‍लवी साहू ने कहा कि माता पिता ही बच्‍चों के पहले शिक्षक होते हैं। बच्‍चों का कौशल विकास उसके घर से ही होता है। विधायक प्रतिनिधि आदर्श रविराज ने कहा कि विद्यालय में पेयजल व शिक्षकों की कमी समस्‍या...