मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में सोमवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी हुई। संगोष्ठी में लगभाग 300 से अधिक अभिभावक शामिल हुए। इसमें कक्षा में 75% उपस्थिति पर शिक्षकों का विशेष जोर रहा। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. वरूण कुमार राय ने कहा कि विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभााग के निर्देशानुसार वर्ष में दो बार शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया जाना है। संगोष्ठी में विभाग द्वारा तैयार 18 प्रश्नों और एक सुझाव का प्रश्नावली प्रपत्र सभी अभिभावको को दिया गया। प्रश्नावली में संस्थान एवं छात्रावास से संबंधित प्रश्नों के साथ-साथ शैक्षणिक गतिविधियों एवं अन्य का भी वर्णन है। संगोष्ठी में शिक्षकों ने अभिभावकों से आग्रह किया कि परीक्षा फार्म भरने के लिए न्यूनतम 75% उपस्थिति कक्षा में अनिवार्य ...