छपरा, सितम्बर 23 -- रसूलपुर मुसहर टोली में आयोजित सभा में विधायक ने शिक्षा व स्वच्छता पर दिया जोर मढ़ौरा, एक संवाददाता। मढ़ौरा प्रखंड के रसूलपुर मुसहर टोली में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने लोगों से अपने बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही जीवन को बदलने का सबसे बड़ा साधन है। पढ़ाई-लिखाई से न केवल नौकरी के अवसर बढ़ते हैं, बल्कि रहन-सहन, खानपान, पहनावा और जीवन स्तर में भी सकारात्मक बदलाव आता है। विधायक ने महिलाओं को विशेष रूप से प्रेरित करते हुए बच्चों को हर हाल में स्कूल भेजने और घर-परिवार व आस-पड़ोस में स्वच्छता बनाए रखने पर बल दिया। सभा में विधायक ने महिलाओं को राजद की माई-बहन योजना , महिला सशक्तिकरण व राजद की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी औ...