गुमला, सितम्बर 13 -- डुमरी, प्रतिनिधि। राजकीयकृत 2 हाई स्कूल टांगरडीह में अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डुमरी प्रखंड प्रमुख जीवंती एक्का, विशिष्ट अतिथि बीपीओ तपेश्वर साहू और नवाडीह पंचायत मुखिया चेतन लाल मिंज उपस्थित रहे। अभिभावकों का स्वागत बाल संसद द्वारा स्वागत गान और तिलक लगाकर किया गया।बैठक में शिक्षकों ने विषयवार विद्यार्थियों की उपस्थिति, टेस्ट, खेलकूद और अनुशासन से संबंधित जानकारी अभिभावकों को दी। मैट्रिक व इंटर परीक्षा में विद्यालय टॉपर और शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों को सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि जिवंती एक्का ने कहा कि अभिभावक बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें और घर पर पढ़ाई की आदत डालें। मुखिया चेतन लाल मिंज ने जागरूकता की आवश्यकता बताई। बीपीओ तपेश्वर साहू ने ...