हापुड़, अगस्त 5 -- भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वॉलीबॉल गांव-गांव का खेल हुआ करता था, लेकिन अब यह केवल स्टेडियम तक सीमित रह गया है। वजन घटाने के लिए डॉक्टर के पास जाते हैं। जबकि वजन घटाने के लिए हमें वॉलीबॉल खेलना चाहिए। इससे वजन घट जाएगा और शुगर का खतरा भी खत्म हो जायेगा। बृजभूषण शरण सिंह यहां सोमवार दोपहर जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में आयोजित वॉलीबॉल सीबीएसई क्लस्टर के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने शिक्षकों और माता-पिता से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को किसी न किसी खेल में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें। छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक रूप से भी विकसित होना चाहिए। खेल शरीर और आत्मा दोनों को खुशी प्रदान करते हैं। उन्होंने शिबू सोरेन के निधन पर दुख व...