रांची, अक्टूबर 11 -- रांची, संवाददाता। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस और अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर यूनिसेफ झारखंड ने स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से शनिवार को रांची के एक होटल में राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया। उद्देश्य बच्चों और किशोर-किशोरियों के मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के साथ-साथ बालिकाओं की आवाज को और बुलंद करना था। कार्यक्रम में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में बढ़ती मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों, बाल विवाह, स्कूल ड्रॉपआउट और लैंगिक भेदभाव जैसे मुद्दों के मनोवैज्ञानिक प्रभावों पर खुली चर्चा की गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) झारखंड के मिशन निदेशक शशि प्रकाश झा ने कहा कि आज के तनावपूर्ण दौर में किशोरों को आत्मविश्वास और सहजता के साथ जीवन जीना सीखना चाहिए। हर बच्चा अपने आप में अनोखा है, और ...