लखनऊ, नवम्बर 15 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता सीएमएस अलीगंज प्रथम कैम्पस की ओर से वार्षिक समारोह सीएमएस गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस आयोजित किया गया। आईटीबीपी की कमाण्डेंट आईपीएस प्रीति प्रियदर्शिनी ने समारोह का उदघाटन किया। प्रीति प्रियदर्शिनी ने अभिभावकों का आह्वान किया कि बच्चों के चारित्रिक व नैतिक विकास के प्रति सजग रहें। यही बच्चे आगे चलकर समाज का नेतृत्व करेंगे। प्रीति ने कहा कि इस प्रकार के समारोह बच्चों की नैसर्गिक प्रतिभा को निखारने व उनके व्यक्तित्व विकास में महती भूमिका निभाते हैं। सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डॉ. भारती गांधी ने कहा कि भावी पीढ़ी को बचपन से ही एकता, शान्ति, भाईचारा एवं वसुधैव कुटुम्बकम के विचार देने चाहिए। प्रत्येक बालक को घर व विद्यालय दोनों जगह विश्व एकता एवं विश्व शान्ति के विचार मिल सके। डॉ. गाधी ने कहा कि सीएमएस...