चाईबासा, सितम्बर 11 -- चाईबासा, संवाददाता। नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय में गुरुवार को शिक्षक व अभिभावकों की बैठक हुई। विद्यालय सभागार में आयोजित बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति की क्षमता का विकास तथा समुदाय एवं माता-पिता को विद्यालय गतिविधियों में शामिल करने एवं बच्चों के पठन-पाठन एवं सीखने में सहयोग के लिए प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह ने प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में सहज वातावरण का निर्माण करना, बच्चों के सीखने की प्रक्रिया में सहयोग करना, उनके बीच के लर्निंग गैप को कम करने एवं बच्चों के शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक विकास को माता-पिता की भागीदारी सुनिश्चित करना है। इसके अलावा बाल सुरक्षा अधिकारों की जानकारी प्राप्त करना तथा अधिकारों के हनन पर रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है। शिक्षक-अभिभावक...