बोकारो, सितम्बर 14 -- प्लस टू उच्च विद्यालय, चंदनकियारी में अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित की गई। मुख्य रूप से उपस्थित विधायक उमाकांत रजक ने कहा कि छात्र छात्राएं लक्ष्य निर्धारित कर मनयोग से अध्ययन करें सफलता अवश्य मिलेगी, उन्होंने कहा कि आज का सम्मान एक उपलब्धि का प्रतिक नहीं हैं जबकि आपके जीवन का आधार है। उन्होंने कहा कि हम 24 घंटे आपके लिए उपलब्ध हैं जब जहां जरूरत होगी हम आपके साथ हैं। प्लस टू हाई स्कूल के पठन पाठन के अलावा जिन चीजों की आवश्यकता होगी हम सहयोग के लिए तैयार हैं । उन्होंने शिक्षक से अपील किया कि आप नियमित क्लास करें और बच्चों को आधुनिक शिक्षा देने का काम करें। मौके पर विधायक उमाकांत रजक ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट कला, विज्ञान एवं वाणिज्य की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिन्हें सम...