हरिद्वार, जुलाई 26 -- हरिद्वार। दिल्ली पब्लिक स्कूल दौलतपुर में शनिवार को अभिभावक दिवस का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य पूनम श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण में माता-पिता की भूमिका को जीवन में मार्गदर्शक बताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों की प्रतिभा सामने आती है। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिनमें नृत्य, गीत और खेल सम्मिलित थे। बच्चों ने श्लोक एवं दोहे सुनाए। अभिभावक ने अपने बच्चे के साथ सुंदर नृत्य किया। विद्यालय के शिक्षकों ने अभिभावकों से बच्चों को मोबाइल से दूर रखने की अपील की। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...