नई दिल्ली, जनवरी 21 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी के 1700 से अधिक निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2026-2027 के लिए नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में सामान्य श्रेणी के लिए दाखिले की प्रक्रिया जारी है। लंबे समय से दाखिले की राह देख रहे अभिभावकों का इंतजार खत्म होने वाला है। शुक्रवार को चयनित छात्रों की सूची जारी की जाएगी। साथ ही प्रतीक्षा सूची में शामिल छात्रों की जानकारी भी दी जाएगी। स्कूलों ने दाखिले से संबंधित तैयारियां पूरी कर ली हैं। अभिभावकों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए स्कूलों में हेल्प डेस्क बनाई गई है। दाखिले से जुड़ी अभिभावकों की समस्या का समाधान 24 जनवरी से 3 फरवरी तक किया जाएगा। इसके साथ ही अगर स्कूलों में सीट खाली रहती हैं, तो चयनित छात्रों की दूसरी सूची 9 फरवरी को जारी की जाएगी। यह दाखिला प्रक्रिया सामान्य श्रेण...