लोहरदगा, अगस्त 5 -- लोहरदगा, संवाददाता। सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर, लोहरदगा में सोमवार को अभिभावक गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें विद्यार्थियों के शैक्षणिक प्रगति,अनुशासन और संपूर्ण विकास पर विचार-विमर्श किया गया। मौके पर प्राचार्य ने कहा कि गोष्ठी अभिभावकों और विद्यालय के बीच सहयोग और विश्वास को सुदृढ़ करने में एक महत्वपूर्ण कदम है। विद्यालय गतिविधि, पाठ्यक्रम,अनुशासन, आगामी योजनाओं से विद्यार्थियों और अभिभावकों को अवगत कराया। प्रभारी प्रधानाचार्य के समक्ष अभिभावकों ने खुलकर अपने विचार रखे। समस्या समाधान पर बातें हुई। विद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सराहना की। अभिभावकों ने सुझाव भी दिए। जिसमें विद्यालय और अधिक प्रभावित तरीके से विद्यार्थियों के विकास के लिए योगदान दे सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...