पलामू, मार्च 12 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। विमला पांडेय मेमोरियल ज्ञान निकेतन स्कूल में अभिभावक गोष्ठी सह रिजल्ट दिवस का आयोजन किया गया। अभिभावक गोष्ठी में वार्षिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित किया गया। अपने -अपने वर्ग में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों तथा उनके माता पिता को सम्मानित किया गया तथा बच्चों को पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य मनोहर पांडेय ने कहा कि इस वर्ष भी बच्चों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। नर्सरी विंग में कोमल कुमारी शत-प्रतिशत, जूनियर विंग में ऋतु कुमारी 99.9 प्रतिशत, सीनियर विंग में आर्यन कुमार पांडेय 98.1 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। स्कूल के अध्यक्ष बलिराम शर्मा, शैक्षणिक निदेशक शंकर दयाल तथा विद्यालय प्रभारी मनोज श्रीवास्तव ने सभी बच्चों तथा उनके माता पिता को बच्चों की सफलता...