कटिहार, सितम्बर 7 -- हसनगंज, संवाद सूत्र। प्रखंड अंतर्गत जगरनाथपुर पंचायत भवन प्रांगण में शनिवार को पंचायत स्तरीय बाल कल्याण संरक्षण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हृदय नारायण उरांव ने किया। जिसमें पंचायत को बाल विवाह, बाल श्रम और बाल शोषण जैसी समस्याओं से पूरी तरह मुक्त करने पर चर्चा हुई। साथ ही बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने पर अभिभावकों को जागरूक किया गया। बैठक में आंगनवाड़ी सेविकाएं, पंचायत प्रतिनिधिगण, सरंपच, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम कचहरी सदस्य, शिक्षक व सामाजिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही। इस अवसर पर ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने विचार भी साझा किए। मौके पर बाल संरक्षण समिति के प्रखंड समन्वयक मोहम्मद साकिब ने कहा कि समाज को म...