एटा, नवम्बर 15 -- डीबीटी के माध्यम से छात्र-छात्राओं के खातों में सीधे धनराशि भेजने के लिए अब उनका आधार कार्ड लिंक होना जरूरी नहीं है। अभिभावकों के आधार कार्ड का सत्यापन कराकर छात्र-छात्राओं के खातों में सीधे ड्रेस, स्वेटर के लिए 1200 रुपये की धनराशि भेजी जा सकेगी। जनपद के 1691 परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के खातों में यूनीफार्म, स्वेटर को धनराशि भेजे जाने में छात्र के आधार कार्ड के सत्यापन की बाध्यता खत्म कर दी गई है। अब आसानी से अभिभावक के खाते में डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से धनराशि भेजी जा सकेगी। इसके लिए अभिभावक का आधारकार्ड सत्यापित किया जाएगा। परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को हर वर्ष 1200 रुपये यूनीफार्म, जूता-मोजा, स्वेटर व स्कूल बैग खरीदने के लिए मिलते हैं। इनमें से 600 रुपये य...