लोहरदगा, सितम्बर 13 -- लोहरदगा, संवाददाता। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय नदिया हिंदू लोहरदगा के सभागार में अभिभावक-शिक्षक बैठक का शनिवार को आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत के अलावा जिला शिक्षा अधिकारी दास सुनंदा चंद्र मौलेश्वर, एपीओ नीलम सोरेंग, फील्ड मैनेजर आकाश कुमार मौजूद रहे। प्रिंसिपल निश्छल मिंज ने स्वागत और स्कूल की उपलब्धियां बतायीं। जेईई मेंस में सफल विद्यार्थी निशांत कुमार, शिशुपाल उरांव, सुप्रिया कुमारी, शौर्यम राज, एमबीबीएस में सफल विद्यार्थी निशा टोप्पो, कृति कुमारी और दिल्ली विश्वविद्यालय में नामांकित विद्यार्थी संध्या कुमारी, संजय उरांव, प्रिंस कुजूर को शुभकामनाएं दीं। सांसद ने अभिभावकों द्वारा विद्यालय में सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह और बच्चों को कड़ी मेहनत करने की सलाह दी। कहा कि अभिभावक...