सहारनपुर, सितम्बर 13 -- देवबंद के गांव भायला में स्थित भायला इंटर कॉलेज में समस्याओं के समाधान पर छात्रों व अभिभावकों ने प्रदर्शन किया। आरोप है कि महीनों से समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। बीती 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान भायला इंटर कॉलेज में अभिभावकों का गुस्सा अब तक शांत होने के बजाए बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन कॉलेज गेट पर नारेबाजी होने के चलते शिक्षण कार्य भी प्रभावित होने लगा है। अब अभिभावक ही नहीं छात्र भी गंभीर आरोप लगाकर प्रबंधतंत्र को निशाना बना दी शिक्षा विकास समिति की बैठक बुलाने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीण अश्वनी पुंडीर का आरोप है कि छात्रो का शोषण कर उनसे दोगुणी फीस वसूली जा रही है। उनका आरोप है कि लाइब्रेरी की सुविधा नहीं होने के बाद भी फीस वसूली जा रही है। आरोप है कि विभिन्न अनियमितताओं की शिकायत क...