लोहरदगा, सितम्बर 16 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा भंडरा प्रखंड स्थित प्लस टू हाई स्कूल ब्राह्मणडीहा चट्टी में अभिभावक और शिक्षकों की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक विद्यालय की प्राचार्या दीप्ति किंडो की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस मौके पर विद्यालय पहुंचे अभिभावकों का बाल संसद सदस्यों द्वारा पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। बैठक में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावक और शिक्षकों को मिलकर प्रयासरत रहने की चर्चा की गई। साथ ही विद्यालय में 100 फीसदी नामांकन और बच्चों की उपस्थिति पर जोर दिया गया। मौके पर बच्चों के शिक्षा में माता-पिता और अभिभावक की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया। बैठक में उपस्थित शिक्षकों के द्वारा बच्चों की 100 फीसदी उपस्थिति, घरेलू कार्य, साप्ताहिक परीक्षा, व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम, आईसीटी स्मार्ट क्लास इको क्लब, ...