मोतिहारी, नवम्बर 29 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि । जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में शनिवार को अभिभावक- शिक्षक संगोष्ठी आयोजित की गयी। इसको लेकर निजी स्कूलों की तरह सरकारी स्कूलों में भी शिक्षा विभाग की ओर से व्यापक तैयारी की गयी थी। हर बच्चा होगा अब स्कूल का हिस्सा तथा निपुण बनेगा बिहार हमारा की थीम पर संगोष्ठी आयोजित की गयी। प्रारंभिक शिक्षा व समग्र शिक्षा के डीपीओ प्रह्लाद प्रसाद गुप्ता के हवाले से संभाग प्रभारी रामदेव महतो ने बताया कि विभिन्न स्कूलों में आयोजित संगोष्ठी में बड़ी संख्या में अभिभावक शामिल हुए। अभिभावकों को इस दौरान बच्चों की प्रगति के बारे में विस्तार से बताया गया। संगोष्ठी में अभिभावकों को मुख्य रूप से शिक्षा का महत्व बताते हुए उन्हें नियमित रूप से बच्चों को स्कूल भेजने का आग्रह किया जाएगा। साथ ही बताया गया कि घर में ब...