गढ़वा, फरवरी 4 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय सहित सुदूरवर्ती गांवों में भी मां सरस्वती की पूजा अर्चना सोमवार को धूमधाम से की गई। प्रखंड मुख्यालय के सरकारी और निजी स्कूलों में सरस्वती पूजा को लेकर उत्साह का माहौल रहा। सरस्वती पूजा पर द अक्षर पब्लिक स्कूल के छात्रों ने नाटक, संगीत का आयोजन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में उद्घाटन के उपरांत मुख्य अतिथि अलखनाथ ने लोगों को बसंत पंचमी की बधाई दी। साथ ही मौके पर मौजूद अभिभावकों को अपने-अपने बच्चों को स्कूल के अनुशासन के अनुसार अनुशासित रखें। उससे बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद प्रतियोगिता, गीत -संगीत में भी प्रदर्शन शामिल कराएं। उससे छात्रों का शारीरिक और मानसिक विकास होगा। उन्होंने शिक्षा की नई नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की शिक्षा नीति के अनुसार ब...