पाकुड़, नवम्बर 16 -- पाकुड़। शहर के डॉन बास्को स्कूल पाकुड़ में शनिवार को पेरेंट्स-टीचर कम्युनिकेशन विषय पर पांच घंटे का इन-हाउस प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों और शिक्षकों के बीच प्रभावी संवाद स्थापित करना तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहयोगपूर्ण वातावरण तैयार करना था। कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन शर्मिष्ठा भट्टाचार्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए संवाद कौशल, सकारात्मक व्यवहार, अभिभावकों से बात करने की तकनीक तथा बच्चे के विकास में परिवार और विद्यालय की भूमिका पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उनके प्रेरक विचारों और व्यवहारिक उदाहरणों से सभी शिक्षक अत्यंत लाभान्वित हुए। प्रशिक्षण के अंत में विद्यालय के प्राचार्य शिव शंकर दुबे ने सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि अभिभावक और शिक्षक बच्चे की प...