मुजफ्फरपुर, नवम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों से शराब नहीं पीने का शपथपत्र लिया जाएगा। 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस पर स्कूलों में यह अभियान चलेगा। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी राजेन्दर ने इसका निर्देश दिया है। शिक्षा विभाग को सभी स्कूलों में यह अभियान चलाना है। अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि स्कूल भवनों पर मद्य निषेध से संबंधित स्लोगन, पोस्टर, बैनर प्रदर्शित किये जाएंगे। 26 नवंबर की सुबह प्रभातफेरी निकाली जाएगी और मानव शृंखला बनाई जाएगी। छात्रों के अभिभावकों से शराब नहीं पीने और दूसरों को भी शराब नहीं पीने के लिए प्रेरित करने का शपथपत्र लिया जाएगा। जन शिक्षा निदेशालय द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर नुक्कड़ नाटक की भी प्रस्तुति की जाएगी। जिन अभिभावकों से शपथपत्र लिया जाएगा, उसकी रिपो...