फरीदाबाद, अप्रैल 20 -- पलवल। विद्यार्थियों के बस्ते का अनावश्यक बोझ बढ़ाकर अभिभावकों पर अतिरिक्त आर्थिक दबाव डालने को लेकर शिक्षा निदेशालय ने सख्त कदम उठाए हैं। इसे लेकर निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) और मौलिक शिक्षा अधिकारियों (डीईईओ) को निर्देश जारी किए हैं। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि निदेशालय के आदेशों में कहा गया है कि कुछ निजी स्कूल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, हरियाणा विद्यालय शिक्षा नियम 2013 और विभागीय दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। ये स्कूल अभिभावकों को एनसीईआरटी या सीबीएसई द्वारा अनुमोदित पुस्तकों के बजाय महंगी निजी प्रकाशकों की किताबें खरीदने के लिए बाध्य कर रहे हैं, जो कि गलत है। किताबों का चयन राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा (एनसीएफ) के अनुसार ही होना चाहिए। ...