हरिद्वार, जून 25 -- हरिद्वार, संवाददाता। हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में शिकरत करने पहुंचे बच्चों के साथ अभिभावक भी अपने बच्चों को मंच पर सम्मानित होता देख खुश नजर आए। कार्यक्रम ने बच्चों के प्रोत्साहन, उत्साहवर्धन और भविष्य के लिए मार्गदर्शन करने पर अभिभावकों ने हिन्दुस्तान को धन्यवाद बोला। कई अभिभावक सम्मानित होने के बाद अपने बच्चों के साथ सेल्फी लेते नजर आए। बुधवार को गुरुकुल विश्विद्यालय के आयोजित प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ अभिभावक भी बड़ी संख्या में पहुंचे। इस दौरान अभिभावक अपने बच्चों के सम्मानित होने की प्रतीक्षा करते रहे। कार्यक्रम के क्रमवार सभी प्रतिभावान बच्चों को अतिथियों ने मंच पर बुलाकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...