फरीदाबाद, नवम्बर 14 -- फरीदाबाद। रतन कान्वेंट स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ अभिभावकों ने जिला उपायुक्त विक्रम सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. अंशु सिंगला और पुलिस को लिखित में शिकायत दी है। आरोप है कि स्कूल में पिछले दो महीने से कक्षाएं आयोजित नहीं हो रही हैं। प्रबंधन की ओर से व्हाट्सएप ग्रुप में स्कूल को बंद करने की सूचना दी गई है। जिससे अभिभावकों की टेंशन बढ़ गई है। अभिभावकों ने बताया कि दाखिला के समय ही 80-90 प्रतिशत फीस जमा कर दी थी। स्कूल के बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं भी नहीं लग पा रही हैं। बताया जा रहा है कि पिछले छह महीने से स्कूल के अध्यापकों को वेतन नहीं मिला है, इसलिए वह कक्षाओं में नहीं आ रहे हैं। प्रबंधन का कहना है कि कक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी , लेकिन विद्यार्थियों को बोर्ड की परीक्...