पीलीभीत, जून 21 -- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में गोस्वामीज मॉम्स प्राइड स्कूल में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अभिभावक, शिक्षक, छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास किया। योग शिविर में मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष डॉ.आस्था अग्रवाल ने योग शिविर में प्रतिभाग कर योगाभ्यास किया। उन्होंने सभी को योग करने के लिए प्रेरित किय। बच्चों और अभिभावकों को समझाया कि हमारे जीवन में योग का क्या महत्व है। स्कूल के प्रबंधक निशांत गोस्वामी और संरक्षक डॉ.सोनिया गोस्वामी ने योग के महत्व और उसके शारीरिक व मानसिक लाभ पर प्रकाश डाला। शिविर में सभी लोगों ने पूरे मन से योगाभ्यास में भाग लिया। अभिभावकों ने बच्चों के साथ योग किया। छात्रों ने विभिन्न योग आसन और प्राणायाम का अभ्यास किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य जया घोष, अभिनव, विष्णुप्रिया, ...