मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुक्रवार को अभिभावक संगोष्ठी शुरू हुई। यह संगोष्ठी तीन दिनों तक चलेगी। कॉलेज के शिक्षक डॉ. अरविंद कुमार ने बतााया कि विज्ञान प्रौद्योगिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देश पर यह संगोष्ठी आयेाजित की जा रही है। कार्यक्रम के पहले दिन भारी संख्या में अभिभावकों ने संस्थान पहुंचकर अपने बच्चों की शैक्षणिक प्रगति और संस्थान की कार्यप्रणाली का जायजा लिया। संस्थान के प्राचार्य डॉ. ठाकुर संजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक का मुख्य उद्देश्य छात्रों का सर्वांगीण विकास और शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार करना है। कार्यक्रम के सफल संचालन की जिम्मेदारी नोडल पदाधिकारी डॉ. सुधीर प्रसाद सिंह द्वारा निभाई जा रही है। डॉ. सुधीर सिंह व अन्य वरिष्ठ प्राध्यापकों ने तकनीकी शिक्ष...