सहारनपुर, जुलाई 4 -- रामपुर मनिहारान तहसील क्षेत्र के गांव दरियापुर के अभिभावकों ने प्राथमिक विद्यालय का युग्मन होने पर छोटे बच्चों को करीब ढाई किलोमीटर दूर जाना होगा। इस बड़ी समस्या को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को एक प्रार्थना पत्र सौंपा। एसडीएम डॉ.पूर्वा को सौंपे गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि ग्राम दरियापुर में एक प्राथमिक विद्यालय है। जिसमें गांव के छोटे बच्चे पढ़ते है। लेकिन शासन द्वारा विद्यालय का युग्मन करने को पर ग्राम सभा के लोग, अभिभावक व शिक्षा कमेटी सहमत नही है। प्राथमिक विद्यालय दरियापुर न्याय पंचायत सोनाअर्जुनपुर के विद्यालय की ओर जाते समय रेलवे कॉसिंग के साथ रास्ते में एक बहुत गहरा तालाब है। जिससे छोटे बच्चो को बहुत ज्यादा खतरा है और विद्यालय की दूरी भी करीब ढाई किमी पडती है। ऐसी स्थिति में यदि विद्यालय का युग्मन हुआ तो...