जमशेदपुर, दिसम्बर 27 -- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अब अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई में मदद के बारे में जानकारी देगा। खासकर प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों को। स्कूलों में तो प्रशिक्षित शिक्षक विषयों की जटिलता, पढ़ाई में एकाग्र रखने की तकनीक का इस्तेमाल कर उन्हें पढ़ा लेते हैं, लेकिन अक्सर अभिभावक इससे चूक जाते हैं। इसलिए उनकी मदद के लिए एआई बॉट लांच किया गया है। अभिभावक अब इससे सीधे संबंधित विषय की पढ़ाई के बारे में सवाल कर सकते हैं। संस्कार से जुड़े सवाल भी इसमें शामिल होंगे। एआई तुरंत इसका जवाब भी देगा। इस जवाब में उन कहानियों के ज़रिए पढ़ाने का जिक्र होगा जिससे बच्चे अच्छे से समझ पायेंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इसे 'ई-जादुई पिटारा एप' नाम दिया गया। इसे बकायदा लॉंच भी किया गया है। इस ऐप में तीन एआई बॉट हैं। पहला है कथा सखी, दूसरा अभिभावक ता...