आगरा, दिसम्बर 27 -- हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम के अंतर्गत सहावर विकास खंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार का कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम सहावर एसएन त्रिपाठी, बीएसए सूर्य प्रताप सिंह, बीडीओ चरन सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान 5 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को खेल-खेल में सीखने की विधियों के माध्यम से अक्षर ज्ञान, संख्या पहचान, रंगों की पहचान, चित्रकला, गीत, कविता एवं शारीरिक गतिविधियों से जोड़ा गया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बच्चों के साथ रोचक गतिविधियां कराईं। अभिभावकों को प्रारंभिक बाल शिक्षा में उनकी भूमिका के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही बच्चों के पोषण, स्वच्छता एवं नियमित उपस्थिति के महत्व की जानकारी दी। कार्यक्रम में विभिन्न बा...