मधुबनी, मई 31 -- खजौली,निज प्रतिनिधि। प्रखण्ड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेताककरघट्टी में विभागीय निर्देश के आलोक में पढ़ेंगे बढ़ेंगे और खेलेंगे थीम पर आधारित शिक्षक अभिभावक बैठक प्रभारी प्रधानाध्यापक सतीश कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया। सभी अभिभावकों से अनुरोध किया गया कि वे बच्चों का होमवर्क अपने देख रेख में पूरा करायेंगे। वहीं अनुश्रवण को पहुंचे बीईओ हितेश भार्गव ने उपस्थित सभी अभिभावकों से अनुरोध किया कि बच्चों को पठन पाठन का बेहतर माहौल देने को कहा। इसके लिए बच्चों को अपने घरों में बच्चों को पढ़ने का एक स्थान(कोना) विकसित करने को कहा। जहाँ टेबुल कुर्सी अथवा चट्टाई रौशनी की व्यवस्था दिवाल पर पढ़ाई की चार्ट होनी चाहिए। वहां कोई हो-हल्ला या तेज अवाज न पहुंचे। बच्चें इस दौरान टीवी व मोबाइल से दूर रहे। विद्यालय के द्वारा इस दौरा...