जमशेदपुर, जून 20 -- झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से यूनिसेफ की मदद से झारखंड के सरकारी स्कूलों में 16 से 28 जून तक पैरेंटिंग मंथ मनाया जा रहा है। इस दौरान स्कूलों के शिक्षकों की ओर से अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा, सामाजिक और भावनात्मक विकास के लिए सकारात्मक पालन-पोषण को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए जिला स्तर पर विद्यालय आधारित अभिभावक व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जा रहे हैं और उनमें गुड पैरेंटिंग से संबंधित प्रेरक वीडियो और सामग्री नियमित रूप से साझा कर रहे हैं। यही नहीं, बल्कि 28 जून तक अभिभावक की काउंसिलिंग भी स्कूलों में की जानी है। इस दौरान अभिभावक को सिखाया जा रहा है कि बढ़ते बच्चों से किस तरह संवाद किया जाए और कैसे बच्चों के मनोभाव को समझकर उन्हें सही मार्ग दिखाया जाए। इसके लिए शिक्षकों द्वारा अभिभावकों को काउंसिलिंग सत्र का ...