भागलपुर, दिसम्बर 25 -- प्रखंड के सभी विद्यालयों में विभागीय आदेश के आलोक में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय मिर्धाचक आदिवासी टोला में भव्य संगोष्ठी संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रधान शिक्षक अर्जुन केशरी ने की। संगोष्ठी में अभिभावकों ने खुलकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं निरंतर मेहनत कर रहे हैं। प्रधान शिक्षक अर्जुन केशरी ने कहा कि अभिभावकों के सकारात्मक सहयोग के बिना बच्चों का समुचित विकास संभव नहीं है। प्रत्येक बच्चा विशिष्ट होता है, आवश्यकता उसकी प्रतिभा को पहचान कर सही मार्गदर्शन और अवसर देने की है। वरीय शिक्षक चित्तरंजन कुमार सिंह, रंजीत कुमार तथा शिक्षिका मोनिका कुमारी ने अभिभावकों को बच्चों की शैक्षणिक प्रगति से अवगत कराया। इ...