रिषिकेष, सितम्बर 8 -- श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश के अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक हुई, जिसमें जिसमें छात्र हित के लिए शिक्षकों एवं अभिभावकों की भूमिका और योगदान पर चर्चा की गई । सोमवार को श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में अभिभावक शिक्षक संघ की ऑनलाइन बैठक हुई। बैठक के संयोजक प्रो. मुक्तिनाथ यादव ने कहा कि अभिभावकों के सहयोग के बिना किसी भी संस्था और विद्यार्थियों का समग्र विकास नहीं हो सकता। अभिभावक शिक्षक संघ छात्रों के लिए एक सहयोगी मंच की भूमिका निभाता है। उन्होंने अभिभावकों से परिसर के शैक्षणिक वातावरण के बारे में फीडबैक देने का अनुरोध किया। संघ सचिव प्रो. अंजनी कुमार दुबे ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावक एवं शिक्षक का योगदान होना आवश्यक है। प्रो. हेमलता मिश्रा ने कहा कि अभिभावकों को विद्यार्थियों के अनुशासन...