पीलीभीत, अगस्त 1 -- पूरनपुर। कम छात्र संख्या होने पर परिषदीय प्राथमिक विद्यालय14 जुलाई से बंद कर दिए गए थे। बंद विद्यालयों का स्टाफ भी चला गया था। इसको लेकर अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इसके अलावा छात्र संख्या बढाने में भी लगे थे। आखिरकार बंद स्कूल को 18 दिन बा फिर से चालू कर दिया गया है। खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय वीरेन्द्र सिंह ने प्राथमिक विद्यालय सुखदासपुर द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय मुझाकलां सहित अन्य विद्यालयों को पुनः संचालित करने के आदेश दे दिए। जिसमें 18वें दिन स्कूल खुलने पर बच्चों एवं अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।गांव सुखदासपुर निवासी एवं विहिप के जिला सह मंत्री रूम सिंह यादव, संतोष कुशवाहा, प्रधान हुकुम सिंह यादव, चरन सिंह यादव, गोकरन लाल, वासुदेव कुशवाहा, विश्राम सिंह, श्रीकृष्ण आदि ने खुशी जाहिर की है।

हिंदी हिन...