बोकारो, मई 11 -- चंद्रपुरा। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेलो में भैया-बहनों के सर्वांगीण विकास के लिए कक्षा तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम के अभिभावकों की गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कई दिशा निर्देश दिए गए। विद्यालय के संरक्षक व मुख्य अतिथि ईश्वर महतो, पंसस सदानंद महतो, सूरज कुमार, सदस्या नेहा कुमारी, प्रधानाचार्य राजेश कुमार पांडेय तथा संबंधित कक्षाओं के कक्षाचार्य एवं विषयाचार्य तथा बड़ी संख्या में अभिभावकों की सहभागिता रही। प्रधानाचार्य ने कहा कि अभिभावकों के संयुक्त प्रयास से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की दिशा में विद्यालय में हो रहे गतिविधि आधारित शिक्षण पद्धति की जानकारी से अवगत कराते हुए कहा कि घर में बच्चों को सकारात्मक वातावरण मिलना चाहिए। परिवार के सभी सदस्यों का एक साथ भोजन हो जिससे बच्चों में प्र...