गाजीपुर, अप्रैल 3 -- गाजीपुर। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों के खातें में छात्रों को ड्रेस, जूता, मोजा, स्वेटर की खरीदारी करने के लिए 12 सौ रुपये भेजा बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से भेजा जाएगा। इसके लिए अभिभावकों को आधार कार्ड की छाया प्रति और बैंक पासबुक विद्यालयों में देना होगा। बीएसए हेमंत राव ने बताया कि शासन की ओर से परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को निशुल्क किताबों के साथ ही स्कूल ड्रेस, जूते-मोजे, स्वेटर भी दिए जाते हैं। किताबों को छोड़कर ड्रेस आदि के लिए 1200 रुपये की धनराशि डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खातों में भेजी जाएगी। इसकी मदद से छात्रों के लिए स्कूल ड्रेस, बैग, स्वेटर, स्टेशनरी आदि की खरीदारी करनी होती है। इस बार 25 अप्रैल तक यह धनराशि भेजने की कवायद चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...