सुपौल, अप्रैल 25 -- सुपौल, हन्दिुस्तान प्रतिनिधि। जिले के निजी स्कूलों में ड्रेस, निजी प्रकाशन किताब सहित अन्य माध्यमों से अभिभावकों का किए जा रहे आर्थिक शोषण के खिलाफ अभाविप ने आंदोलन का नर्णिय लिया है। अभाविप के एक शष्टिमंडल ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग की है। डीएम को दिए आवेदन में एसएफडी प्रमुख शिवजी कुमार ने कहा कि अधिकांश निजी वद्यिालयों द्वारा प्रत्येक वर्ष मासिक शुल्क में बेतहाशा वृद्धि की जाती है, जो अविभावकों से अवैध उगाही का एक माध्यम है। जिला स्तर पर एक समिति बनाकर ऐसे वद्यिालयों की जांच करते हुए समुचित कार्रवाई होनी चाहिए। इसके अलावा प्रतिवर्ष ड्रेस बदल दिया जाता है, जो एक नश्चिति दुकान से ही खरीदना पड़ता है, यह शक्षिा के व्यापारीकरण का एक उदाहरण है। इस पर अबिलंब रोक लगनी चाहिए। जिला स...