शाहजहांपुर, मार्च 3 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जिला अभिभावक वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक टाउन हॉल स्थित एक होटल में हुई, जिसमें स्कूल संचालक जसमीत साहनी द्वारा अभिभावकों की परेशानियों को देखते हुए चलाई जा रही मुहिम के लिए उनको सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामजी अवस्थी एडवोकेट ने कहा कि स्कूलों द्वारा अभिभावकों का शोषण करते हुए तीन माह की फीस ली जाती है, जबकि किसी भी अभिभावक को सरकार या प्राइवेट संस्थान द्वारा एक माह की ही सैलरी मिलती है, इसलिए अब स्कूलों द्वारा प्रतिमाह फीस लेने के लिए अभिभावक एसोसिएशन द्वारा कार्यवाही कराई जायेगी। प्राइवेट स्कूल संचालक डा. जसमीत साहनी ने कहा कि आरटीई 25 के तहत प्राइवेट स्कूलों में बच्चों के प्रवेश इसलिए भी नहीं हो पाते हैं, क्योंकि उनकी किताबों और ड्रेस का खर्च अधिक होता है, इसलिए ही उन्होंन...