पीलीभीत, अप्रैल 20 -- मरौरी ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय टाह पौटा में अभिभावक -अध्यापक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय एवं विद्यार्थियों से जुड़े हुए विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। प्रधानाध्यापक डॉ.विभव सक्सेना ने सभी अभिभावकों एवं संरक्षकों से विद्यार्थियों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने को कहा। साथ ही उन्होंने 6 से 14 आयु वर्ग के विद्यालय न जाने वाले सभी बच्चों का निकटतम परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रवेश कराए जाने के लिए अभिभावकों और संरक्षकों को जागरूक किया। बैठक में निपुण भारत मिशन के संबंध में भी चर्चा की गई और विद्यार्थियों को निपुण बनाने के लिए अभिभावकों एवं संरक्षकों से सहयोग करने का अनुरोध किया गया, जिसे सभी ने सहर्ष स्वीकार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...