गाज़ियाबाद, सितम्बर 18 -- गाजियाबाद। दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनगर में प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर, संगोष्ठी और श्रीराम कथा का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में अभिभावकों और शिक्षकों ने योगदान देकर सर्वे सन्तु निरामया की भावना का परिचय दिया। राष्ट्रीय चेतना के संवाहक - नरेंद्र मोदी विषय पर शिक्षक संगोष्ठी हुई। शिक्षकों ने संगोष्ठी में राष्ट्र प्रथम की भावना को जागृत करने के लिए प्रधानमंत्री के उठाए गए कदमों की सार्थक विवेचना की। श्रीराम कथा में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। तीन से छह साल के बच्चों ने स्कूल के सेवाकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त कर कर्मचारी से कर्मयोगी की भावना को रेखांकित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...